“उत्तराखंड में 54 स्थाई फैकल्टी को मिली प्रथम तैनाती, मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण और शोध में होगी गुणात्मक वृद्धि”

उत्तराखंड सरकार ने राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित 54 स्थाई फैकल्टी को प्रथम तैनाती दे दी है। इनमें विभिन्न संकायों के 18 प्रोफेसर और 36 एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं। नव चयनित फैकल्टी को राजकीय मेडिकल कॉलेज रूद्रपुर, हरिद्वार, श्रीनगर, देहरादून, अल्मोड़ा और हल्द्वानी में नियुक्ति मिली है।
*मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण और शोध में गुणात्मक वृद्धि होगी*
इनकी तैनाती से मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यों में गुणात्मक सुधार होगा, साथ ही शोधात्मक कार्यों में भी तेजी आएगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्थाई फैकल्टी मिलने से मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण, प्रशिक्षण एवं शोधात्मक कार्यों में गुणात्मक वृद्धि होगी, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं सहित अस्पतालों में आने वाले मरीजों को भी मिलेगा।
*विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की नियुक्ति*
विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर चयनित विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति दी गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 7 प्रोफेसर नियुक्त किए गए हैं, जबकि दून मेडिकल कॉलेज में 4, हरिद्वार में 3, हल्द्वानी में 2 और रूद्रपुर एवं अल्मोड़ा में 1-1 प्रोफेसर नियुक्त किए गए हैं।
*एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति*
एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर चयनित विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति दी गई है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में 13 एसोसिएट प्रोफेसर, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 9, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 7 और रूद्रपुर तथा हरिद्वार में 1-1 एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त किए गए हैं।
