बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए

बद्रीनाथ, 04 मई: भगवान विष्णु को समर्पित श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज प्रातः 06 बजे शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूर्ण विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई।
*हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे*
शुभ मुहूर्त पर भारी सुरक्षा बल की उपस्थिति और ढोल-नगाड़ों व आर्मी बैंड की मधुर धुन के बीच, हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने ‘जय बद्री विशाल’ और ‘बद्रीनाथ भगवान की जय’ के जयकारे लगाए, जिससे पूरा बद्रीनाथ धाम परिसर भक्तिमय हो उठा।
*15 टन फूलों से सजाया गया मंदिर*
कपाटोद्घाटन से पूर्व, श्री बद्रीनाथ मंदिर को लगभग 15 टन रंग-बिरंगे और सुगंधित फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिसने मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा दिए।
*विशेष पूजा-अर्चना की गई*
प्रातः काल से ही, श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी, धर्माधिकारी व वेदपाठियों द्वारा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। विधि विधान से माता लक्ष्मी को गर्भ गृह से निकालकर मंदिर की परिक्रमा कराकर लक्ष्मी मंदिर में विराजमान किया गया।
*अब अगले छह माह तक खुला रहेगा मंदिर*
शुभ मुहूर्त पर, भगवान की चतुर्भुज मूर्ति को परंपरागत रूप से हटाए गए घृत कंबल से अलग कर उनका विधिवत अभिषेक (स्नान) करवाया गया और आकर्षक श्रृंगार किया गया। अब अगले छह माह तक बैकुण्ठ धाम में भगवान की चतुर्भुज मूर्ति के साथ-साथ उद्धव, कुबेर, नारद और नर नारायण के दिव्य दर्शन श्रद्धालु प्रतिदिन कर सकेंगे।
*चमोली पुलिस ने की तैयारियां पूरी*
चमोली पुलिस द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा को सुरक्षित एवं निर्बाध बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं। चमोली पुलिस ने श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर पधार रहे सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया है।
