“60 करोड़ का विकास और साजिशों की सियासत! बेला तोलिया बोलीं – मैं जनता की बेटी हूं, कोई मुझे बाहरिया नहीं कह सकता!”

हल्द्वानी से विशेष रिपोर्ट:
भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत जिला पंचायत प्रत्याशी और मौजूदा अध्यक्ष बेला तोलिया ने रविवार को पत्रकार वार्ता में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का पिटारा खोलते हुए विरोधियों पर करारा हमला बोला। उन्होंने साफ कहा – “जनसेवा ही मेरा धर्म है, साजिशें मुझे रोक नहीं सकतीं!”
60 करोड़ की योजनाओं से संवारा नैनीताल
बेला तोलिया ने दावा किया कि 2019 से 2024 तक के कार्यकाल में नैनीताल जिले में 60 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराए गए, जिनमें से 16 करोड़ रुपये सिर्फ उनके जिला पंचायत क्षेत्र 21- रामणी आनसिंह (पनियाली) में खर्च किए गए।
गांव-गांव पहुंचा विकास – ये रहीं बड़ी सौगातें:
उन्होंने 15 ग्राम सभाओं— बजुनिया हल्दू, पनियाली, रामणी आनसिंह, लामाचौड़ खास, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, समेत अन्य में
सीसी मार्ग,
पेयजल लाइन,
शौचालय,
पुलिया,
सुरक्षा दीवारें,
मंदिर सौंदर्यीकरण
और सोलर लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराईं।
महामारी में भी मोर्चे पर डटी रहीं बेला
कोरोना काल की चुनौतियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 27 जिला पंचायत क्षेत्रों में मास्क वितरण, सैनिटाइजेशन और स्प्रे मशीनों का इंतजाम ईमानदारी से किया गया।
साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत 8 विकासखंडों में कूड़ा वाहन तैनात किए, ताकि ठोस कचरे के निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त हो सके।
“झूठी शिकायतों और अदालतों में घसीटने की साजिश!”
बेला ने विरोधी प्रत्याशियों पर नामांकन रद्द कराने के लिए भ्रामक शिकायतों और कानूनी हथकंडों का सहारा लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
> “2019 में जनता ने मुझे निर्विरोध जीताया था, अब वही जनता का फैसला विरोधियों को रास नहीं आ रहा।”
मैं शहरी नहीं, आपकी बेटी हूं!”
बेला तोलिया ने भावुक होते हुए कहा कि
> “मुझे ‘बाहरी’ और ‘शहरी’ कहकर जनता से दूर करने की साजिश रची जा रही है। लेकिन मैं इसी मिट्टी की बेटी हूं। जनता ने मुझे अपनाया है और मैं इस भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगी।”
“विकास का सिलसिला नहीं रुकेगा”
बेला तोलिया ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा कि
> “यह शुरुआत भर है, आगे भी विकास की नई इबारत लिखेंगे। जनता का आशीर्वाद रहा तो क्षेत्र प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा।”
चुनावी मौसम में बेला तोलिया का यह बयान जहां समर्थकों को उत्साहित कर रहा है, वहीं विरोधी खेमे में हलचल मच गई है। अब देखना होगा कि जनता किसे अपना असली सेवक मानती है – विकास की बात करने वाली बेला या साजिशों में उलझे विरोधी।

