हल्दूचौड़ में तकनीक और प्रतिभा का संगम! एन एस टेक्नोलॉजी कंप्यूटर सेंटर का तृतीय वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन्न

हल्दूचौड़, 21 जुलाई: हल्दूचौड़ में स्थित एन एस टेक्नोलॉजी कंप्यूटर सेंटर का तृतीय वार्षिक उत्सव इस वर्ष विशेष उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, एवं इंस्टिट्यूट के प्रबंधक नवीन चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया।
विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने इस अवसर पर संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि,
“एन एस टेक्नोलॉजी ने हल्दूचौड़ जैसे क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा की जो अलख जगाई है, वह सराहनीय है। इससे स्थानीय युवाओं को न सिर्फ आधुनिक तकनीकी ज्ञान मिल रहा है, बल्कि भविष्य में स्वरोजगार एवं विभिन्न रोजगार के अवसर भी खुल रहे हैं।”
जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने भी संस्थान की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा,
“एन एस टेक्नोलॉजी ने बहुत ही कम समय में क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना ली है। इसका श्रेय संस्थान की टीम की मेहनत और तकनीकी उत्कृष्टता को जाता है।”
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुति को दर्शकों की तालियों ने खूब सराहा।
उल्लेखनीय उपस्थिति
कार्यक्रम में दुग्ध संघ के पूर्व प्रबंधक नारायण दत्त शर्मा, एआरपी स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र पांडे, मथुरा दत्त जोशी, संतोष जोशी, गीता जोशी, गोविंद बल्लभ भट्ट, कमल पांडे, एलआईसी के वरिष्ठ अभिकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री धारियाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
संचालन व अध्यक्षता
कार्यक्रम का संचालन बिपाशा एवं मनीषा ने कुशलता से किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा दत्त जोशी ने की।
संस्थान की ओर से धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रबंधक नवीन चंद्र जोशी ने कहा कि
“हमारा लक्ष्य क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है और आगे भी हम शिक्षा की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आने देंगे।”
इस उत्सव ने यह साबित कर दिया कि हल्दूचौड़ न सिर्फ तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ रहा है, बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि में भी पीछे नहीं है।

