इंद्रानगर नाले में बहे 8 वर्षीय रिजवान का शव आज चौथे दिन सूखी भगवानपुर के नहर में मिला

हल्द्वानी समाचार | इंद्रानगर नाले में बहे 8 वर्षीय रिजवान का शव आज चौथे दिन सूखी भगवानपुर के नहर में मिला। बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।बता दें कि बारिश से उफनाये इंद्रानगर नाले में बुधवार शाम शनि बाजार इंद्रानगर निवासी हसनैन का बेटा रिजवान बह गया था। तभी से एसडीआरफ, प्रशासन और पुलिस की टीम बच्चे की तलाश कर रही थी, जहां आज रविवार को सूखी भगवानपुर स्थित नहर में रिजवान का शव बरामद हुआ। फिलहाल मौके पर एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, थाना प्रभारी नीरज भाकुनी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद है। अधिकारी का कहना है कि आपदा मद से नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page