निर्वाचन प्रतीक आवंटन की कार्यवाही 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे से होगी प्रारंभ, 15 जुलाई को भी जारी रहेगी

देहरादून, 14 जुलाई।
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड ने आज एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि पंचायतीराज निर्वाचन-2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 14 जुलाई, 2025 को अपराह्न 2:00 बजे से प्रारंभ होकर सायं 6:00 बजे तक किया जाएगा। प्रतीक आवंटन की शेष कार्यवाही अगले दिन यानी 15 जुलाई, 2025 को प्रातः 8:00 बजे से कार्य समाप्ति तक जारी रहेगी।
यह निर्णय, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल में चल रही रिट याचिका संख्या 503 (एम.बी.) शक्ति सिंह बर्थवाल बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य में पारित आदेश के आलोक में लिया गया है। दिनांक 11 जुलाई को उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश की व्याख्या प्राप्त होने तक आयोग ने प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया को 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।
अब उच्च न्यायालय द्वारा आदेश की स्पष्टता प्राप्त होने के बाद आयोग ने अपनी पूर्व अधिसूचना संख्या 1303/रा.नि.आ./अनु.-2/4324/2025, दिनांक 28 जून, 2025 में आंशिक संशोधन करते हुए प्रतीक आवंटन की तिथि और समय में बदलाव कर दिया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रतीक आवंटन को छोड़कर निर्वाचन की सभी शेष प्रक्रियाएं पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार ही संपन्न होंगी।
आयोग ने इस संशोधित आदेश की प्रतिलिपि उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव, सचिव पंचायतीराज, समस्त जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (हरिद्वार को छोड़कर), उप जिला निर्वाचन अधिकारी (हरिद्वार को छोड़कर), तथा अधिवक्ता श्री संजय भट्ट को सूचनार्थ भेजी है।
साथ ही, आयोग ने राजकीय मुद्रणालय, फोटो लिथो प्रेस, रुड़की को निर्देशित किया है कि वह इस अधिसूचना को आगामी असाधारण राजपत्र में तत्काल प्रकाशित करे और आयोग के अभिलेख हेतु इसकी 25 प्रतियां उपलब्ध कराए।
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस अवसर पर यह भी कहा है कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया समयबद्ध, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न हो, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों की पूर्ण प्रतिष्ठा बनी रहे।
विशेष सूचना:
आयोग द्वारा जारी आदेश संख्या – 1762/रा.नि.आ./अनु.-2/4324/2025 दिनांक 14 जुलाई, 2025 के तहत यह निर्देश प्रभाव में आया है।

