हल्द्वानी स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत कैंप कार्यालय में भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 63 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी, लोकप्रिय राजनेता, देश के पूर्व गृह मंत्री ‘भारत रत्न’ पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 63 वीं पुण्यतिथि उत्तराखंड सहित पूरे देश में मनाई जा रही है. हल्द्वानी स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत कैंप कार्यालय में भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 63 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. जहां उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. इस दौरान पंडित गोविंद बल्लभ पंत के देश की आजादी से लेकर उनके विकास कार्यों पर चर्चा की गई.
इस मौके पर गोविंद बल्लभ पंत जयंती प्रदेश के मुख्य संयोजक पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल सिंह रावत ने बताया भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 63 वीं जयंती उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश में मनाई जा रही है. भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. पंडित गोविंद बल्लभ पंत एक प्रशासक के तौर पर जाने जाते थे.
हल्द्वानी स्थित तिकोनिया पंत पार्क में भी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पंत जयंती के संयोजकों ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के पुण्यतिथि पर उनको शत-शत नमन किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत को नमन करते हुए पोस्ट किया है. इस मौके पर गोविंद सिंह डंगवाल संयोजक, मोहन चंद्र जोशी, ओमप्रकाश तिवारी, मोहन सिंह बिष्ट, केदार सिंह नगन्याल, श्याम सिंह कोरंगा, पंडित गोविंद बल्लभ पंत को श्रद्धांजलि अर्पित किया.

