टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात: मुख्यमंत्री ने 15 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, महिलाओं को सौंपा ‘खुशियों की चाबी’

चम्पावत, 16 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टनकपुर में आयोजित “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव” कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में कुल ₹36.30 करोड़ की 15 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन योजनाओं का उद्देश्य स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षिक, और बुनियादी ढांचे को मजबूती देना है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर टनकपुर में बने नवनिर्मित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस भवन में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और यह भवन केवल प्रशासनिक कार्यों के लिए नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए भी कार्य करेगा।
लोकार्पण की गई योजनाओं की प्रमुख बातें:
1. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय भवन: ₹45 लाख की लागत से बना यह भवन प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में मदद करेगा।
2. राजकीय विद्यालयों का स्मार्टकरण: फागपुर में ₹76.40 लाख की लागत से स्मार्ट कक्षाएं और भजनपुर में ₹74.50 लाख से विद्यालय भवन का पुनर्निर्माण किया गया।
3. पेयजल योजनाओं का कार्यान्वयन: भैंसियाखाल और बिचाई में ₹319.38 लाख की लागत से पंपिंग पेयजल योजनाओं की शुरुआत।
4. पर्यटन और यातायात सुधार: टनकपुर में पर्यटन आवास गृह का नवीनीकरण और कोतवाली में सिटी कंट्रोल रूम की स्थापना।
5. सड़क मरम्मत: एनएचपीसी बनबसा द्वारा ₹100 लाख से टनकपुर पावर स्टेशन से बनबसा तक सड़क की मरम्मत की जाएगी।
शिलान्यास की गई योजनाएं: मुख्यमंत्री ने 6 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें प्रमुख हैं:
1. राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में परीक्षा हॉल निर्माण (₹826.99 लाख)।
2. लादीगाड़ श्री पूर्णागिरी पंपिंग पेयजल योजना (₹811.70 लाख)।
3. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बनबसा में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (₹50.00 लाख)।
महिलाओं को दी ‘खुशियों की चाबी’ मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ‘ई-रिक्शा’ की चाबी सौंपकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। यह पहल महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण और आर्थिक स्वावलंबन के लिए एक बड़ा अवसर है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा उद्देश्य महिलाओं को सिर्फ सहायता प्राप्तकर्ता नहीं, बल्कि सशक्त उद्यमी बनाना है।”
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इन योजनाओं के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन से टनकपुर और आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक, और शैक्षिक विकास को नया मोड़ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सभी क्षेत्रों में समग्र विकास करना है, और इन योजनाओं से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।

