महिला जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मिला व्यक्तित्व विकास और शैक्षिक जानकारी का संदेश

हल्द्वानी, 22 अगस्त — उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आउटरिच प्रोग्राम के दूसरे दिन आनंद अकादमी, हल्द्वानी में महिला जागरूकता पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को मानसिक एवं शारीरिक विकास के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में प्रेरित करना तथा विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी देना था।

कार्यक्रम में महिला अध्ययन केंद्र की टीम ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। सहायक प्राध्यापक डॉ. भावना धोनी ने छात्रों और शिक्षकों को विश्वविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया।

डॉ. नागेन्द्र गंगोला ने भाषा दक्षता और कम्यूनिकेशन स्किल्स के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की तैयारी के लिए जागरूक किया। डॉ. नमिता वर्मा एवं डॉ. शैलजा के निर्देशन में एक वोकैबलरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज जोशी ने किया और उन्होंने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। आनंद अकादमी के संस्थापक भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, वरिष्ठ शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा, जिसने उनमें आत्मविश्वास और जागरूकता का संचार किया।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page