स्कूल बस हादसे पर एसएसपी नैनीताल का सख्त एक्शन — चालक पर मुकदमा, पूरे जिले में चलेगा चेकिंग अभियान

नैनीताल। जयपुर बीसा के पास BLM स्कूल की बस पलटने की घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बस चालक अरविंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चालक अरविंद सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी पदमपुर, देवरिया लालकुआं के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर घटना की जांच क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को सौंपी गई है।

घटना के बाद एसएसपी नैनीताल ने जिले भर में स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि 29 अगस्त को सुबह 6 बजे से जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान स्कूल/कॉलेज बसों की फिटनेस, परमिट, स्पीड लिमिट व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी।

एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे स्कूल संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो बच्चों की सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं।

नैनीताल पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन व परिवहन विभाग की जिम्मेदारियों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page