एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल ने आगामी त्यौहारों के दौरान प्रभावी यातायात व्यवस्था के लिए जिले के सभी अधीनस्थों के साथ की वर्चुअल मीटिंग, सभी को दिए स्पष्ट निर्देश

आज दिनांक 26.10.2024 को श्री हरबंस सिंह एसपी क्राईम/यातायात नैनीताल द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी, यातायात ओर सीपीयू प्रभारी के साथ आगामी धनतेरस व दीपावली पर्व के दौरान जिले में प्रभावी यातायात व्यवस्था के लिए ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी को निम्न दिशा निर्देश दिए गए:–

➡️ यातायात प्रभारी सम्बंधित क्षेत्रों में सुगम यात्रा व्यवस्था हेतु प्रभावी प्लान तैयार करें।

➡️ रामनगर क्षेत्रांतर्गत कोसी रोड रानीखेत से आने वाले वाहन की पार्किंग की व्यवस्था की जाए। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी यातयात के दबाव के अनुसार पार्किंग व्यवस्था स्थापित करें।

➡️ धनतेरस के दिन यातायात व्यवस्था में व्यवधान न होने पाए। हैवी वाहनों का शहरी क्षेत्रों में प्रवेश वर्जित रहे। इन वाहनों के लिए विशेष ट्रैफिक डाइवर्जन भी जारी कराएं।

➡️ सभी थाने अपने–अपने थाना क्षेत्र में स्थित पटाखों की दुकानों का चिन्हीकरण करवा लें।

➡️ इन स्थानों में अग्निशमन आपात सेवा की टीमों को फायर टेंडर के साथ तैनात करें।

➡️ नैनीताल शहर में पर्यटन के मद्देनजर आवश्यकतानुसार यातायात कर्मी कर्मी तैनात करे ।

➡️ जीरो जोन में पूर्व की भांति ही इन त्योहारों का दौरान भी यातायात व्यवस्था बनाए रखें।

➡️ सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र के स्थानीय व्यक्तियों के साथ भी प्रभावी यातायात प्लान बनाए जाने के लिए वार्ता कर लें। समयानुसार यातायात प्लान जारी करें।

➡️ सभी संबंधित अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी यातायात व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त करेंगे। सभी को भली बातें ब्रीफ कर ले।

➡️ पुलिस की सभी टीमें आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जिला और सिटी कंट्रोल रूम के साथ संपर्क में रहे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page