रामनगर क्षेत्र में घटित हत्या का एसपी सिटी ने किया खुलासा
48 घंटे के भीतर हत्या के राज का पर्दाफाश, हत्यारोपी युवक सहित 02 अभियुक्तों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद

दिनांक 15.01.2026 को कोतवाली रामनगर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार्बेट कॉलोनी निगम को जाने वाले रास्ते पर नहर किनारे एक व्यक्ति चित्त हालत में पडा है। सूचना पर कोतवाली रामनगर पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ एक व्यक्ति का शरीर अचेत अवस्था में खून से सना हुआ पड़ा था। फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। मृतक की पहचान समीर उर्फ लक्की पुत्र छिद्दन निवासी आदर्श नगर शंकरपुर भूल रामनगर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष के रूप में की गयी।
मृतक के भाई वादी रिजवान (मृतक का बड़ा भाई) की तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में एफ0आई0आर0 नं0 12/26 धारा 103(1) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत तत्काल पुलिस टीम गठित कर मामले का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमें गठित की गई।
गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस पास लगभग 45 सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन टैक्निकल तथा मैनुअल वर्क के आधार पर एक संदिग्ध आरोपी की पहचान नजीर पुत्र रज्जन खान उर्फ रज्जू निवासी गुलरघट्टी रामनगर के रूप में हुई।
पूछताछ में बताया कि
संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह समीर उर्फ लक्की और आशीष घटना वाली रात साथ में नशा कर रहे थे, इसी दौरान आपस में विवाद हो गया, लड़ाई झगड़ा होने पर आशीष मौके से भाग गया।
इसके उपरांत मृतक द्वारा आरोपी को मुक्का मारकर नहर मे धक्का दे दिया गया। गुस्से में आकर आरोपी द्वारा मृतक समीर को नीचे गिराकर एक आधे ईट से मृतक समीर के सिर तथा चेहरे पर वार किया, जिससे उसके सिर से खून आने लगा। खून देखकर आरोपी मौके से भाग गया तथा घटना में प्रयुक्त ईंट को झाड़ियों में फेक दिया। मृतक का खून आरोपी के कपड़ो में लग गया जिसे आरोपी द्वारा घर जाकर जल्दी से अपने कपड़े बदले और एक थैले में रखकर उन्हे भी कोसी नदी के किनारे फेक आया।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर उक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट व घटना के समय पहने कपड़े, जूते बरामद किए गए।
विवेचना के दौरान आरोपी आशीष द्वारा झगड़े की सूचना पुलिस को न देने पर उक्त के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त में धारा 239 बी०एन०एस० की कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. नजीर पुत्र रज्जन खान उर्फ रज्जू निवासी गुलरघट्टी रामनगर उम्र 20 वर्ष,
2. आशीष पुत्र हेम सिंह निवासी पुछड़ी रामनगर नैनीताल उम्र 21 वर्ष,
बरामदगी
•अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहने हुए कपड़े
•अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट
पुलिस टीम
▪️ प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार
▪️ व0उ0नि0 दीपक बिष्ट
▪️ व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद
▪️उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
▪️उ0नि0 तारा सिंह राणा
▪️ उ0नि0 बीरेन्द्र सिंह बिष्ट
▪️अ030नि0 तालिब हुसैन
▪️कानि0 महबूब आलम
▪️का0 संजय कुमार
▪️ का0 संजय सिंह
▪️का0 भूपेन्द्र सिंह









