एसपी सिटी हल्द्वानी ने विवेचनाओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए किया कार्यशाला का आयोजन, निरीक्षकों को सिखाए प्रभावी विवेचनाओं के गुर

श्री प्रकाश चंद एस.पी. सिटी हल्द्वानी महोदय की अध्यक्षता में पुलिस बहुउदेशीय भवन के मीटिंग हॉल में साइबर क्राइम/आईटी एक्ट से सम्बंधित अभियाेगों की विवेचना के निस्तारण के संबंध में जनपद के समस्त निरीक्षकों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर क्राइम/आईटी एक्ट से संबंधित निम्न बिंदु पर विचार विमर्श कर *श्री सुमित पांडे क्षेत्राधिकार भवाली/आप्स* के द्वारा विवेचकों को जानकारी दी गई। साथ ही एसपी सिटी द्वारा प्रभावी दिशा निर्देश भी निर्गत किए गए।
✅ साइबर क्राइम से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर सर्वप्रथम क्या–क्या कार्यवाही की जाय इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
✅ साईबर फ्रॉड होने पर तत्काल benificiary अकाउंट की जानकारी करने के लिए किन टूल्स का उपयोग किया जाता है इसकी डिटेल बताई गई ।
✅ अभियोगो की विवेचना के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया साथ ही लिंक अकाउंट की डिटेल कैसे प्राप्त की जाएगी इसकी जानकारी दी गई।
✅ सभी विवेचकों को विवेचनाओं में गुणवत्ता लाने के टिप्स दिए गए।
✅ एसपी सिटी द्वारा सभी विवेचकों को निर्धारित समय में विवेचनाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
उक्त कार्यशाला में श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री डॉ0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, श्री हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल , श्री हेम चंद पन्त प्रभारी साइबर सैल हल्द्वानी आदि मौजूद रहे।

