एसओजी की गिरफ्त में आया शराब तस्कर, 16 पेटी अवैध शराब के साथ हुआ गिरफ्तार

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल/निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु SSP NAINITAL ने कसा शराब तस्करों पर शिकंजा

एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बरेली रोड में नेगी भोजनालय की चेकिंग करने पर मालिक के कब्जे से 16 पेटी अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है। उक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की की गई है।

गिरफ्तारी-
पंकज पलडिया पुत्र स्व0 आनन्द बल्लभ पलडिया निवासी बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी

बरामदगी-
09 पेटी किन्न् ब्रांड टेट्रा पैक, 06 पेटी अंगूर ब्रांड टेट्रा पैक व 01 पेटी माल्टा ब्रांड टेट्रा पैक कुल 16 पेटी के अन्दर 768 टेट्रा पैक देशी मसालेदार अवैध शराब

गिरफ्तारी टीम मे – प्रभारी SOG संजीत राठौड़,  प्रभारी मंडी चौकी प्रेम विश्वकर्मा,  का0 सन्तोष बिष्ट सोग,  का0 अरुण राठौर सोग और  का0 ललित मेहरा शमिल रहे.


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page