हल्द्वानी: महिला योग ट्रेनर हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा, प्रेम संबंध बना जानलेवा – आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी/मुखानी: मुखानी क्षेत्र में महिला योगा ट्रेनर की सनसनीखेज हत्या का नैनीताल पुलिस ने सफल खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को नेपाल भागने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 3 अगस्त 2025 को सामने आई जब वादिनी दीपा मेर ने थाना मुखानी में अपनी बेटी ज्योति मेर की हत्या की आशंका जताते हुए अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर के मालिक अजय यदुवंशी व उसके भाई अभय यदुवंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामला क्या है?
ज्योति मेर, जो कि जोधपुर निवासी थी, वर्तमान में हल्द्वानी के छोटी मुखानी क्षेत्र में रहकर योगा ट्रेनर के रूप में कार्यरत थी। अजय फिटनेस सेंटर में काम करते हुए उसका कथित अवैध संबंध सेंटर के मालिक अजय यदुवंशी से हो गया था। इसी संबंध के कारण अजय ने अपने भाई अभय को आर्थिक सहयोग देना बंद कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। इससे नाराज होकर अभय ने ज्योति की उसके कमरे में दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की। पुलिस ने अभियुक्त को नेपाल से लौटते समय नगला तिराहे के पास से दिनांक 19 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में खुलासा
अभय ने बताया कि उसने गुस्से में आकर हत्या की योजना बनाई और ज्योति की गला दबाकर हत्या की। घटना के बाद वह टैक्सी से बनबसा होते हुए नेपाल भाग गया था।

बरामदगी
अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया गया है।

इनाम और टीम सम्मान
इस मामले के सफल खुलासे पर पुलिस टीम को ₹2,500 का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक विरेंद्र चंद, बीरेंद्र सिंह बिष्ट, नरेंद्र कुमार, हरजीत सिंह, सहित कुल 17 पुलिसकर्मी इस टीम में शामिल रहे।


नैनीताल पुलिस मीडिया सेल
स्रोत: आधिकारिक प्रेस नोट


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page