गर्मी में पानी की समस्या पर शंकर कोरंगा ने जताई चिंता

हल्द्वानी में भीषण गर्मी के चलते जल संकट गहराने लगा है। इसको देखते हुए उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय जलागम परिषद शंकर कोरंगा ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने होटल, रेस्टोरेंट, कार वॉश सेंटर, वॉटर पार्क संचालकों और आम लोगों से अपील की है कि पानी की बर्बादी रोकें और जल संरक्षण को प्राथमिकता दें।
*पानी के दुरुपयोग पर कठोर कदम उठाने की चेतावनी*
शंकर कोरंगा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि पानी का दुरुपयोग जारी रहा, तो प्रशासन को कठोर कदम उठाने पड़ेंगे। उन्होंने चेताया कि अनावश्यक जल उपयोग पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि वॉटर पार्क और कार वॉश जैसी जगहों पर बड़ी मात्रा में पानी खर्च होता है, ऐसे में जरूरी है कि इनका संचालन जिम्मेदारी के साथ किया जाए।
*निगरानी और सघन जांच अभियान शुरू*
जल संकट से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा निगरानी और सघन जांच अभियान शुरू किया जाएगा। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि घरेलू उपयोग में भी जल संरक्षण को अपनाएं, ताकि आने वाले दिनों में पानी की समस्या से बचा जा सके।
*जल संरक्षण की जिम्मेदारी आम लोगों की भी*
शंकर कोरंगा ने कहा कि जल संरक्षण की जिम्मेदारी आम लोगों की भी है। हमें पानी का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए और इसकी बर्बादी रोकनी चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे पानी की बचत करने में अपना योगदान दें।

