भूस्खलन से बाधित हुआ रानीबाग पुल मार्ग, अल्मोड़ा समेत कई क्षेत्रों का संपर्क टूटा

नैनीताल। उत्तराखण्ड में भारी बारिश के चलते रानीबाग पुल के समीप एक बड़ा हादसा टल गया जब पहाड़ी से अचानक मलुवा (मलबा) गिर पड़ा। इस कारण अल्मोड़ा समेत कई अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य मोटर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।

आज सुबह हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग पर रानीबाग क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ, जो कैमरे में भी कैद हो गया। देखते ही देखते भारी मात्रा में मलुवा सड़क पर आ गिरा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

भूस्खलन के कारण यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों — ज्यूलिकोट, गेठिया और भूमियाधार के रास्ते लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। यह मार्ग आमतौर पर भीमताल के स्कूली छात्र-छात्राओं, सरकारी व निजी नौकरीपेशा लोगों, पर्यटकों और पहाड़ों की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए शॉर्टकट के रूप में इस्तेमाल होता है।

सूचना मिलने पर काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग को बंद कर वाहनों को अन्य रास्तों से डाइवर्ट किया गया। लोक निर्माण विभाग को भी तुरंत सूचित किया गया है, लेकिन करीब चार से पांच घंटे बीत जाने के बाद भी मलवा हटाने का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।

स्थानीय प्रशासन यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील कर रहा है।

— वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page