भीमताल: हरेला मेले के टेंडर को लेकर नगर पालिका परिषद पर गंभीर आरोप

जय शिव शक्ति एंटरप्राइजेज ने की टेंडर निरस्त करने की मांग,समय से पहले सील कर दिया गया टेंडर बॉक्स।

भीमताल — नगर पालिका परिषद भीमताल द्वारा आयोजित हरेला मेले के टेंडर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जय शिव शक्ति एंटरप्राइजेज नामक ठेकेदार संस्था ने टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की है।

संस्था का कहना है कि कुछ ठेकेदारों द्वारा पालिका अधिकारियों की मिलीभगत से टेंडर बॉक्स को निर्धारित समय से पहले ही सील करवा दिया गया। हैरानी की बात यह है कि जहां टेंडर फार्म पर टेंडर खुलने का समय अंकित है, वहीं टेंडर बॉक्स को सील करने की अंतिम समय सीमा का कोई उल्लेख नहीं किया गया, जो पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है।

जय शिव शक्ति एंटरप्राइजेज का यह भी कहना है कि खानापूर्ति के लिए पालिका परिसर में एक नोटिस चस्पा किया गया, जिसमें दोपहर 1:00 बजे का समय लिखा गया था, लेकिन टेंडर फार्म में यह स्पष्ट नहीं किया गया। साथ ही पालिका द्वारा कई नियम व शर्तें निर्धारित की गईं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण समय-सीमा की जानकारी का अभाव गंभीर चूक है, जिससे संदेह उत्पन्न होता है कि पूरी प्रक्रिया पहले से तयशुदा थी।

संस्था ने इस पूरे मामले की शिकायत कुमाऊं कमिश्नर और जिलाधिकारी नैनीताल को ईमेल के माध्यम से भेज दी है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण प्रतीत होती है, इसलिए टेंडर को रद्द कर नए सिरे से निष्पक्ष तरीके से प्रक्रिया कराई जाए।

अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या हरेला मेले का टेंडर दोबारा आमंत्रित किया जाएगा या नहीं। फिलहाल, ठेकेदारों में इस प्रक्रिया को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page