वरिष्ठ पत्रकार गिरीश चंद्र भट्ट ने अपनी निजी जमीन पर चल रही साजिश को लेकर जताई गहरी चिंता भाई-भाभी और कुछ वकीलों पर शोषण व फर्जी मुकदमों के जरिये उत्पीड़न का लगाया आरोप

हल्द्वानी , 07 अक्टूबर 2025: वरिष्ठ पत्रकार गिरीश चंद्र भट्ट ने एक गंभीर बयान जारी कर अपनी निजी संपत्ति को लेकर हो रहे अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी वैध रूप से खरीदी गई जमीन पर कब्जा करने की नियत से उनके ही सगे भाई, भाभी तथा कुछ वकीलों द्वारा सुनियोजित साजिश रची जा रही है।

भट्ट ने बताया कि उन्होंने उक्त जमीन की विधिवत रजिस्ट्री, दाखिल-खारिज और किसान प्रमाणपत्र सहित सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की हैं। बावजूद इसके, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की जा रही है।

“मैंने अपने जीवन में कभी किसी के साथ अन्याय नहीं किया, लेकिन आज अपने ही भाई के कारण मुझे न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ये हालात देखकर लगता है जैसे रावण भी अपने भाइयों के साथ इतना अन्याय नहीं करता था जितना मेरे भाई ने मेरे साथ किया है।”
— गिरीश चंद्र भट्ट, पत्रकार

उन्होंने यह भी कहा कि वह भगवान और न्यायपालिका पर पूरा विश्वास रखते हैं और आशा करते हैं कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।

“जो भगवान को मानता है, वह अन्याय नहीं कर सकता। मैं न्याय के लिए अंत तक लड़ूंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं।”

उन्होंने उत्तराखंड प्रशासन, पुलिस विभाग और न्यायपालिका से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page