सीमा पाठक का रोड शो बना जनसैलाब का महोत्सव, जयपुर खीमा में गूंजा जनमत – “अबकी बार, फिर सीमा सरकार!”

मोटाहल्दू बरेली रोड हल्द्वानी (उत्तराखंड), जयपुर खीमा से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी सीमा पाठक ने शनिवार को जयपुर खीमा में ऐसा शक्ति प्रदर्शन किया, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी ने इस जनसभा को जनसैलाब में बदल दिया। रैली के हर पड़ाव पर एक ही नारा गूंजता रहा –
“हमारा नेता कैसा हो, सीमा पाठक जैसा हो!”
उत्साह ऐसा कि गांव की गलियां भी बोल उठीं
महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और किसानों की भारी भीड़ ने यह साफ संकेत दे दिया कि इस बार मुकाबला किसी और से नहीं, बल्कि विकास बनाम वादों का है। जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर सीमा पाठक का स्वागत किया। रैली के दौरान सीमा पाठक ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।
सीमा पाठक का विजन: “काम बोलेगा, वादा नहीं!”
रैली को संबोधित करते हुए सीमा पाठक ने बताया कि उनकी प्राथमिकता ग्राम विकास और जनसेवा है, जिसमें विशेष फोकस रहेगा:
✅ हर घर तक पक्की सड़क और पेयजल व्यवस्था
✅ आंगनबाड़ी और स्कूलों का कायाकल्प
✅ महिलाओं को हुनर, युवाओं को रोजगार
✅ स्वच्छता, स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ
उन्होंने दो टूक कहा:
> “प्रधान पद सिर्फ कुर्सी नहीं, जिम्मेदारी है। और ये जिम्मेदारी मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी।”
“28 जुलाई को अनानास पर मोहर, विकास की ओर पहला क़दम”
सीमा पाठक ने जनता से अपील की कि वे 28 जुलाई को अनानास (🍍) चुनाव चिन्ह पर वोट देकर उन्हें फिर से सेवा का मौका दें। उन्होंने वादा किया कि अधूरे काम पूरे होंगे और हर घर तक विकास की रौशनी पहुंचेगी।
“आपका भरोसा मेरी ताकत है। — सीमा पाठक
जनसैलाब की झलकियां:
📍 हजारों की भीड़ में अनुशासन और उत्साह का अनोखा संगम
📍 नौजवानों में दिखा उत्साह और भरोसा
📍 बुजुर्गों की आंखों में उम्मीद की चमक

