बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत बिजली दरों में औसतन 89 पैसे प्रति यूनिट की छूट देने का ऐलान किया है। इसका लाभ उपभोक्ताओं को मई माह के बिजली बिल में मिलेगा।

*क्यों मिल रही है छूट?*

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में बिजली खरीद की निर्धारित दरों की तुलना में निगम ने मार्च माह में बाजार से कम कीमत पर बिजली खरीदी है। एफपीपीसीए के प्रावधानों के तहत इसकी भरपाई उपभोक्ताओं को छूट के रूप में दी जा रही है।

*कितनी होगी छूट?*

विभिन्न श्रेणियों के लिए छूट दरें इस प्रकार हैं:
– घरेलू उपभोक्ता: 26 से 71 पैसे प्रति यूनिट
– अघरेलू श्रेणी: 103 पैसे
– सरकारी सार्वजनिक उपयोगिता: 97 पैसे
– प्राइवेट ट्यूबवेल: 31 पैसे
– कृषि गतिविधियां: 44 से 51 पैसे
– एलटी व एचटी इंडस्ट्री: 95 पैसे
– मिक्स लोड, रेलवे ट्रैक्शन व ईवी चार्जिंग स्टेशन: 89 पैसे
– अस्थायी निर्माण आपूर्ति: 110 पैसे प्रति यूनिट छूट

*कितनी होगी कुल छूट?*

यूपीसीएल ने एफपीपीसीए के अंतर्गत कुल ₹101 करोड़ रुपये की छूट देने का आदेश जारी किया गया है। इससे पहले भी बीते महीनों में उपभोक्ताओं को बिजली दरों में राहत मिल चुकी है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page