रामनगर टैक्स बार की बैठक करन मोटल मंगलार रोड में आयोजित
Gst असिस्टेंट comssionar और cto सर साथ gst के अहम् बैठक हुई थी और कुछ जनमुद्दे पर gst पर आ रही जनसमस्याओ को लेकर अधिकरी महोदय को अवगत करवाया गया

रामनगर टैक्स बार की एक बैठक करन मोटल मंगलार रोड में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट पूरन चंद्र पाण्डे ओर संचालन सचिव गौरव गोला ने किया बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें जूलाई माह में अधिकारियों ओर कर्मचारियों के स्थानांतरण पर चर्चा की गई 3 साल से ज्यादा समय तक एक ही जगह पदभार में बैठे अधिकारियों ओर कर्मचारियों के नियमानुसार अनिवार्य स्थानांतरण पर जोर दिया गया साथ ही रामनगर में प्रवास करने वाले अधिकारियों को रामनगर न भेजने की बात कही गई इस संदर्भ में एक शिष्टमंडल जल्दी ही ज्वाइंट कमिश्नर राज्य कर कार्यालय हल्द्वानी और जिलाधिकारी नैनीताल से मिलेगा, समाधान वाले डीलर को प्रोत्साहित करने के साथ उनकी लिमिट 75 लाख से बढ़ाकर बड़े राज्यों की तरह 1.5 करोड़ करने की मांग की गई ताकि समाधान योजना का लाभ अधिक से अधिक व्यापारियों को मिल सके, उनके पंजीयन सस्पेंड करने ओर खोलने पर आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की गई, इसके साथ रामनगर में बढ़ते जाम से निजात दिलाने को आवश्यक कार्यवाही करने पर भी बल दिया गया रोडवेज के गेट पर गाड़ी खड़ी रहने से आने जाने पर रानीखेत रोड पर जाम लगता है जिसके लिए रोडवेज में गाड़ी गेट से 100 मीटर अंदर खड़ी करने का सुझाव बार की तरफ से दिया गया साथ ही आने जाने के दो गेट बनाने का भी सुझाव दिया गया जिससे रोडवेज को गाड़ी से रानीखेत रोड में जाम ना लगे एक ही तरह जाने वाली दो गाड़ियों में 15 मिनिट का अंतराल करने की बात कही गई जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लाभ मिल सके, बार के उपसचिव सदस्य मनु अग्रवाल द्वारा रामनगर अस्पताल को बेस अस्पताल का दर्जा ओर पीरुमदारा में हॉस्पिटल के उच्चीकरण के लिए सुझाव दिए गए साथ ही अस्पताल में सभी प्रकार के डॉक्टर की नियुक्ति की मांग भी की गई, कई व्यापारियों के फूड लाइसेंस के संदर्भ में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की गई.
बार की बैठक में उपाध्यक्ष प्रबल बंसल, फिरोज अंसारी, कोषाध्यक्ष विशाल रस्तोगी, मनोज अग्रवाल, जीशान मालिक, मनोज बिष्ट, शोभित अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, फैजुल हक ,सागर भट्ट, भोपाल रावत सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे

