मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति को रामनगर पुलिस ने परिजनों के किया सुपुर्द

आज दिनांक 30.07.2025 को सुमित सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी अमानगढ़, थाना रेहड़, जिला बिजनौर (उम्र लगभग 30 वर्ष) को स्थानीय लोगों द्वारा संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया।

सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी पीरुमदारा सुनील धानिक द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को चौकी पीरुमदारा लाया गया। पूछताछ एवं सत्यापन के उपरांत यह स्पष्ट हुआ कि वह मानसिक रूप से असंतुलित है।

व्यक्ति की पहचान उसके पारिवारिक सदस्य बबलू सिंह पुत्र मोहन सिंह, हाल निवासी शांति कुंज, पीरुमदारा द्वारा की गई। आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात उक्त व्यक्ति को नियमानुसार उनके सुपुर्द किया गया।

इसके अतिरिक्त रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध 24 व्यक्तियों को पूछताछ हेतु चौकी लाया गया। जांच एवं सत्यापन के उपरांत पाया गया कि इनका चोरी आदि घटनाओं में कोई संलिप्तता नहीं है। 12 व्यक्तियों के पहचान प्रमाण प्रस्तुत न करने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ₹3000 का संयोजन शुल्क वसूला गया। साथ ही मौके से 2 मोटरसाइकिलें सीज की गईं।

जनता से अपील –
अफवाहों पर ध्यान न दें।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल नैनीताल पुलिस को दें।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण