राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग अव्यवस्थाओं का गढ़

अभिभावकों का कहना है कि यहां वार्डन तक नहीं है, जबकि महिला वार्डन की सख्त जरूरत

कालाढूंगी। नवोदय विद्यालय मे भारी अव्यवस्थाओं के चलते कोटाबाग के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से अब तक एक सौ से अधिक अभिभावक अपने बच्चों का नाम कटाकर बच्चों को घर ले गए है।  सफाई का भी बुरा हाल है, इतने बड़े आवासीय विद्यालय में मात्र एक सफाई कर्मी है, जिस वजह से बच्चों को ही सफाई करनी पड़ती है। यहां से कई दिन में अभिभावक एक सौ से अधिक बच्चों का नाम कटाकर अपने घरों को ले गए। सोमवार को डीएम वंदना सिंह ने कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत एवं एसडीएम रेखा कोहली सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नवोदय विद्यालय में भेजा। गुस्साए अभिभावकों को विधायक भगत ने काफी समझाया कहा जो व्यवस्थाएं विद्यालय स्तर पर दुरुस्त हो सकती हैं उनको तुरंत ठीक कराया जाएगा, और जो व्यवस्था शासन से होनी है उसके लिए भी मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। इसके बाद उन्होंने अभिभावकों और अभिभावक संघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। इस दौरान लोगों ने खाने में भी अनियमितता, प्राचार्य का पद भी खाली होने, सफाई व्यवस्था ठीक न होने, वॉशिंग मशीन होने पर भी बच्चों को खुद कपड़े धोने, पानी का आरओ खराब रहने, सीसीटीवी कैमरे भी खराब होने की शिकायत रखी।विधायक भगत और एसडीएम रेखा कोहली ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए खाने की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था भी देखी। जिसके बाद उन्होंने विद्यालय प्रशासन से कहा कि जो व्यवस्थाएं विद्यालय स्तर की हैं उनको शीघ्र ठीक किया जाए। इस दौरान अपर शिक्षा निदेशक लीलाधर व्यवास, मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा, खंड शिक्षा अधिकारी सत्य नारायण, प्राचार्य हरीश चंद्र बिनवाल, उप प्राचार्य अरविंद गेजवाल, पीटीए अध्यक्ष नवीन भट्ट, मुकेश त्रिपाठी, चंदन सिंह बिष्ट, मुकेश वर्मा, प्रभाकर ढोंडियाल, कुलदीप तड़ियाल, कमल बोहरा, ललित कबडाल, नवीन पंत आदि लोग उपस्थित थे।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]