समाजसेवियों की मदद से विद्यालय पर रेलिंग लगी

समाजसेवियों ने विद्यालय पर रेलिंग लगवाई. भीमताल विधानसभा के ब्लॉक भीमताल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा विद्यालय में विद्यालय के बाहर मेंन रोड से विद्यालय गेट तक 120 मी लंबी 3 फीट चौड़ी रेलिंग लगाई गई क्योंकि सीढ़ी पर बच्चे आने-जाने में फिसल कर गिर रहे जाते थे यह रेलिंग समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर हल्द्वानी मंडी समिति सचिव श्रीमान दिग्विजय सिंह देव, रेंजर वन विभाग श्रीमान मुकुल शर्मा जी, खनन निर्देशक श्रीमान राजपाल लेधा जी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी श्रीमान अशोक चौधरी जी, अधिशासी अभियंता जल निगम श्रीमान अशोक कटारिया जी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी ग्रामीण डी डी पागती जी, श्रीमान जगदीश नेगी भवाली, श्रीमान अमित रस्तोगी जी बागेश्वर, श्रीमती प्रेमा राणा हल्द्वानी, नवीन नयाल हल्द्वानी के सहयोग से 75 हजार की धनराशि जुटा कर लगाई गई समाजसेवी लोग समय पर जिला नैनीताल के सभी विद्यालयों में इस तरह के कार्य करते रहते हैं हमारे पास कोई एनजीओ नहीं कोई सरकारी मदद नहीं यह सब मेहनत और ईमानदारी से निस्वार्थ भाव से कार्य होता है सरकार द्वारा विद्यालय के बाहर के कार्यों के लिए कोई बजट नहीं दिया जाता है. इसलिए यह कार्य समाजसेवी लोग की मदद से किया गया. समाजसेवी वही कार्य करते हैं जो जनहित पर समाज को सही राह दिखाने का काम करता है.

