जिला अग्रणी बैंक प्रबंधन समन्वय समिति की तिमाही बैठक संपन्न

नैनीताल (हल्द्वानी )30 मई, 2025, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधन समन्वय समिति की तिमाही बैठक शुक्रवार को नगर निगम सभागार हल्द्वानी में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों और बैंकों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और विकास लक्ष्यों को गति देने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों और बैंकों द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्टों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों को उनके संबंधित स्तर पर सभी लंबित मामलों का तत्काल निपटान करने और जनहितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के विभिन्न विकल्पों की खोज करने और किसानों को आसान ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी संभव प्रयास किए जाने चाहिए।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक अमित बाजपेई द्वारा मुख्य विकास अधिकारी एवं उपस्थित सभी बैंक अधिकारीगण/विभागीय अधिकारीगणों उपस्थित रहे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page