इंजीनियर्स महासंघ का अधिवेशन सम्पन्न: पुष्कर जिलाध्यक्ष, गणेश बने सचिव

विभागीय कार्यों में राजनीतिक हस्तक्षेप पर जताया गया कड़ा रोष
हल्द्वानी। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अधिवेशन में सोमवार को इंजीनियरों ने विभागीय कार्यों में हो रहे राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तक्षेप पर गहरा रोष प्रकट किया। अधिवेशन के दौरान इंजीनियरों को विभिन्न विभागों में प्रताड़ित किए जाने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि तकनीकी कार्यों में गैर-तकनीकी हस्तक्षेप से न केवल कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित होती है, बल्कि इंजीनियरों की कार्यप्रणाली पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
अधिवेशन सिंचाई विभाग के एकता भवन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता शंकर शंभू पंत ने की, जबकि संचालन गणेश रौतेला ने किया। कार्यक्रम में नैनीताल जिले व भवाली शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। चुनाव प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश बहुगुणा एवं संगठन सचिव हरीश बसेड़ा की देखरेख में संपन्न हुए।
नैनीताल जिले के लिए पुष्कर आर्या को जिलाध्यक्ष और गणेश रौतेला को सचिव चुना गया। वहीं भवाली शाखा में मनोज भट्ट को अध्यक्ष और मनमोहन सिंह विष्ट को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर पीसी जोशी, नवीन कांडपाल सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने संगठन की मजबूती और इंजीनियरों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए एकजुट होकर काम करने की अपील की।

