नाबालिक बालिका को मात्र 01 घंटे में पुलिस ने किया बरामद

दिनांक-27/10/24 को समय 15.00 बजे आगंतुक रजनी पत्नी नन्हे लाल निवासी भगवानपुर पोस्ट ब्लॉक, थाना मुखानी, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल उदास होकर थाना मुखानी पर आई और बताया कि मेरी लड़की नीतू मौर्या उम्र 17 वर्ष, सुबह से बिना बताये घर से कही चली गई है। जिसका मोबाइल न0-8077916373 है। जिस पर *श्री विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी* द्वारा थाने में ड्यूटी पर मौजूद उपनिरीक्षक रजनी आर्या को तत्काल गुमशुदा की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। गुमशुदा के मो० नम्बर को उप निरीक्षक रजनी आर्या द्वारा तुरन्त सर्विलांस पर लगवाया गया । पुलिस टीम द्वारा नाबालिग पीडिता की लोकेशन प्राप्त कर नाबालिग को रेलवे स्टेशन काठगोदाम के पास से मात्र 01 घंटे में ही बरामद कर लिए गया। गुमशुदा से पूछताछ कि गई तो नाबालिक अपने माता पिता से नाराज होकर कही जाने की फिराक में थी। नाबालिग बालिका को महिला उपनिरीक्षक थाना मुखानी लेकर आई ओर काफी समझाया गया परंतु नाबालिक अपने माता पिता से नाराज होने के कारण घर जाने को तैयार नही थी। महिला उपरीक्षक द्वारा नाबालिक को वनस्टाप सेन्टर ब्लॉक थाना मुखानी में आश्रय प्रदान करने हेतु तथा काउंसलिग हेतु भेजा गया।

पुलिस टीम थाना मुखानी

▪️उपनिरीक्षक रजनी आर्या।
▪️कानि0 857 ना०पु० धीरज सुगडा।
▪️कानि0 930 ना०पु० रोहित कुमार।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]