हल्द्वानी में मासूम बच्ची के अपहरणकर्ता आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी के टीपीनगर क्षेत्र के नीलांचल कॉलोनी से एक मासूम बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

*आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी*

आरोपी की पहचान गणेश उर्फ कल्लू (27) के रूप में हुई है, जो देवलचौड़ का निवासी है। पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी तक पहुंच सकी।

*घटना का विवरण*

29 अप्रैल की रात 2:45 बजे आरोपी ने मासूम बच्ची के घर में घुसकर उसे उठा लिया था। बच्ची को कुछ दूरी पर छोड़कर आरोपी फरार हो गया था। सुबह परिजनों ने बच्ची को बेसुध हालत में पाया था।

*पुलिस की कार्रवाई*

पुलिस ने मामले में पॉक्सो की धारा बढ़ाई है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कई दिनों से मासूम पर नजर रख रहा था और घटना के दिन उसने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण