दूसरों का घर उजाड़ कर नशे का कारोबार करने वाले लोग स्वयं नशा नहीं करते – जिला जज

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर के माध्यम से लोगों को मिली तमाम प्रकार की सहायता

लोहाघाट। जिला जज अनुज कुमार संगल का कहना है, नशे का व्यापार करने वाले लोग स्वयं कोई नशा न कर उनका लक्ष्य दूसरों का घर बर्बाद करना होता है। जिसके लिए वह अपने कारोबार को समृद्ध करने के लिए ऐसा षड्यंत्र रचते हैं जिसमें हमारी युवा शक्ति फसती जा रही है। आज जरूरत है ऐसे चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए समाज की प्रत्येक इकाई को आगे आना होगा। जंगली आग की तरह फैल रही नशे की बीमारी के बारे में जो लोग गंभीरता से न सोच कर इसको फलने-फूलने का अवसर दे रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब इस आग की लपटे उनके घरों में दस्तक देने लगेगी। जिला जज पीजी कॉलेज मैदान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित बहुउद्देशीय जन सुविधा शिविर का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि वह बदलती हुई परिस्थितियों में स्वयं को बदलकर मोबाइल से चिपके रहने की समाज में पैदा हुई नई विकृति बताया।

इस अवसर पर उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार समेत सभी विभागों, एसडीआरएफ, क्षेत्रीय कलाकारों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर उन्होंने समाज कल्याण विभाग की ओर से निःशुल्क व्हीलचेयर, बैसाखी, कान सुनने की मशीनें आदि का वितरण करने के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिव्यांगों को दिव्यांकता प्रमाण पत्र भी बांटे। शासकीय अधिवक्ता एडवोकेट भास्कर मुरारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में दीपक जोशी ने जहां नशे के भयावह परिणामों की जानकारी दी वहीं युवा कोहली ने नशा छोड़कर उनमें आए परिवर्तन के बारे में बताया।जीआईसी के प्रधानाचार्य एसडी चौबे ने भी अपने प्रभावी विचार रखें।

इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता, नोडल अधिकारी डॉ प्रकाश लखेड़ा, भैरव दत्त राय ने सभी का स्वागत किया। कॉलेज के छात्रों व कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण के कलाकारों ने नशे पर मार्मिक अंदाज में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सीजेएम निहारिका मित्तल गुप्ता, एसडीएम रिंकु बिष्ट, एसीएमओ डॉ इंद्रजीत पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकार शिवराज सिंह राणा, लोहाघाट बार के अध्यक्ष विपिन पुनेठा आदि प्रमुख लोग मौजूद थे। अंत में जिला विधिक साक्षरता समिति के सचिव एवं न्यायाधीश भवदीय राउते ने सभी लोगों को इस सफल आयोजन के लिए प्राधिकरण की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page