प्रेम-प्रसंग में पकड़े गए युवक-युवती, समाज के लोगों ने कराया निकाह

उत्तराखंड के रुड़की में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती का यूपी के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो दिन पूर्व युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, जहां दोनों को पड़ोसियों द्वारा आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया गया। इसके बाद समाज के लोगों ने दोनों का निकाह करा दिया।

*दोनों का निकाह कराया गया*

समाज के लोगों ने आनन-फानन में प्रेमी के साथ ही प्रेमिका का निकाह कर दोनों को गांव से जाने दिया। बताया गया कि प्रेमी पुरकाजी का रहने वाला था और दोनों का पिछले कुछ माह से मिलना-जुलना था।

*ऐसे मामले बढ़ रहे हैं*

वहीं दूसरी ओर दो सप्ताह पूर्व भी इसी गांव की युवती का प्रेम प्रसंग पाली गांव के युवक से चल रहा था। दोनों चोरी-छुपके आपस में मिलते थे, जिसे परिजनों ने पकड़ लिया और समाज के डर से दोनों का निकाह कर दिया गया।

*क्या होगा आगे?*

अब देखना यह है कि आगे चलकर दोनों का भविष्य कैसा होगा। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण