उत्तरकाशी में कहर बनकर टूटी रात! दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक मकान की दीवार ढहने से पूरा परिवार मलबे में दब गया और मौके पर ही चार जिंदगियां काल के गाल में समा गईं। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
नींद में मौत का कहर: आधी रात को ढही जिंदगी की दीवार
घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब दो बजे की है। मोरा तोक निवासी गुलाम हुसैन के कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। उस समय घर में सभी लोग सो रहे थे। हादसे में गुलाम हुसैन (26 वर्ष), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), उनका तीन वर्षीय बेटा आबिद और महज दस महीने की मासूम बच्ची सलमा की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रशासन मौके पर, लेकिन नहीं बची चार जिंदगियां
घटना की सूचना मिलते ही मोरी के तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चारों शव मलबे से बरामद किए गए।
तहसीलदार असवाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया गया, लेकिन सभी सदस्य पहले ही दम तोड़ चुके थे। मृतकों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बारिश या जर्जर मकान? जांच में जुटा प्रशासन
घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि या तो हाल की भारी बारिश ने दीवार को कमजोर कर दिया था, या फिर मकान की पुरानी और जर्जर स्थिति इस दुर्घटना की वजह बनी। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
गांव में मातम, हर आंख नम
इस दिल को झकझोर देने वाली दुर्घटना के बाद गुजर बस्ती में मातम पसरा है। पड़ोसियों और ग्रामीणों की आंखें नम हैं। एक ही झटके में पूरा परिवार खत्म हो जाने की त्रासदी ने सबको स्तब्ध कर दिया है।
प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार के परिजनों को हरसंभव सहायता और मुआवज़ा देने का आश्वासन दिया गया है।
यह घटना एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में जर्जर निर्माण और मौसमी आपदाओं के खतरे की गंभीर याद दिलाती है।

