जनता मिलन में फूटा दर्द, आयुक्त दीपक रावत ने सुनीं पीड़ाओं की गूंज

वीज़ा धोखाधड़ी, सड़क हादसा और ज़मीन विवाद जैसे गंभीर मामलों पर दिया तत्काल एक्शन का आदेश

हल्द्वानी, शहर के कैंप कार्यालय में शनिवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम आम लोगों की उम्मीदों का मंच बनकर सामने आया। आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों में मौके पर ही न्याय दिलाया।

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने वीज़ा धोखाधड़ी, सड़क दुर्घटना, भूमि विवाद, अतिक्रमण और कालोनाइजर की धोखाधड़ी से जुड़े मामले रखे, जिन पर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लिया 8 लाख, वीज़ा रद्द होते ही मुकरा एजेंट

कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए एक एजेंट को ₹8 लाख की भारी रकम दी, लेकिन वीज़ा रिजेक्ट हो गया और एजेंट ने पैसा लौटाने से साफ इनकार कर दिया।

इस पर आयुक्त रावत ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे एजेंट आम जनता को धोखा न दें, वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही तय है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वीज़ा प्रक्रिया की पूरी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है, जानकारी लेकर ही कोई निर्णय लें।

सड़क पर चल रही मां-बेटे को बाइक ने मारी टक्कर, मासूम की मौत, मां घायल

खैरना क्षेत्र से आए एक पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी और सात साल के बेटे के साथ सड़क किनारे चल रहा था, तभी एक बाइक सवार ने लेन बदलते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा दम तोड़ बैठा, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हुई।

इस मामले को आयुक्त ने बेहद संवेदनशील मानते हुए निर्देश दिए कि दोषी से हर माह ₹5,000 की सहायता राशि दिलाई जाए, इलाज का पूरा खर्च वहन कराया जाए और बीमा धनराशि पीड़ित परिवार को तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

गिरवी ज़मीन को बेचकर की धोखाधड़ी, मौके पर ही दिलाया न्याय

ऊधम सिंह नगर के सिरौली कलां गांव से एक मामला सामने आया जहां गिरवी रखी ज़मीन को बिना जानकारी दिए बेच दिया गया। आयुक्त रावत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही शिकायतकर्ता को धनराशि वापस दिलवाई।

लो.नि.वि. की सड़क पर अतिक्रमण, आयुक्त ने दिए हटाने के निर्देश

हल्द्वानी की एक सड़क पर लोक निर्माण विभाग की ज़मीन पर अतिक्रमण कर दुकानें चलाई जा रही थीं। इस पर आयुक्त ने तुरंत संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए और सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

428 किमी क्षतिग्रस्त सड़कों पर जल्द होगा काम, निविदाएं हो चुकी हैं जारी

जनता मिलन के दौरान वरिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने बताया कि नैनीताल ज़िले की लगभग 428 किलोमीटर लंबी सड़कें वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं। इनके लिए निविदाएं जारी हो चुकी हैं और कार्य एक सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। पूरा पैचवर्क कार्य एक माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।

रुद्रपुर में कालोनाइजर ने नहीं कराया नक्शा पास, 30 लोगों ने की शिकायत

पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा जिलों के 30 निवासियों ने बताया कि उन्होंने रुद्रपुर में सतपाल यादव नामक कालोनाइजर से प्लॉट खरीदे थे, लेकिन कालोनाइजर ने न नक्शा पास कराया और न कोई विकास किया। इस पर आयुक्त ने सतपाल यादव को अगली जनसुनवाई में कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

भूमि विवाद, संपत्ति झगड़े और पारिवारिक मामले भी आए सामने

जनता मिलन कार्यक्रम में दर्जनों लोग भूमि विवाद, संपत्ति बंटवारे और पारिवारिक कलह जैसे मामलों के समाधान के लिए पहुंचे। कुछ प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि बाकी मामलों के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

“समस्या सुनना ही नहीं, उसका समाधान भी हमारा कर्तव्य”: आयुक्त दीपक रावत

कार्यक्रम के समापन पर आयुक्त दीपक रावत ने स्पष्ट किया कि जनता मिलन कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य आमजन को त्वरित और पारदर्शी न्याय दिलाना है।

उन्होंने जिलाधिकारियों और उपजिलाधिकारियों से कहा कि जब कोई नागरिक अपनी समस्या लेकर प्रशासन के पास आता है, तो उसका समाधान करना हमारा दायित्व भी है और नैतिक जिम्मेदारी भी।

फोकस में क्यों है यह खबर?

जन समस्याओं पर आयुक्त की त्वरित कार्यवाही

भ्रष्ट एजेंट और लापरवाह कालोनाइजरों पर कार्रवाई

सड़क दुर्घटना पीड़ित को न्याय

प्रशासनिक संवेदनशीलता की मिसाल


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page