मोती नगर अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने का विरोध

श्री हेमंत गोनिया जी एवं श्री गोविंद बल्लभ भट्ट जी ने माननीय सांसद नैनीताल श्रीमान अजय भट्ट जी को पत्र भेजा

समाजसेवी श्री हेमंत गोनिया जी एवं गोविंद बल्लभ भट्ट जी ने माननीय सांसद नैनीताल श्रीमान अजय भट्ट जी को पत्र भेजा है जिसमें मोती नगर अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के बारे में विरोध दर्ज किया है.

श्री गोनिया के अनुसार यह अस्पताल पीपीपी मोड पर न देकर सरकार द्वारा चलाना चाहिए यह ढाई सौ बेड का अस्पताल यहां की जनता को लाभ देगा पूर्व में देखा गया है पीपीपी मोड पर अस्पताल सही से नहीं चल पा रहे हैं इसलिए स्थानीय लोगों के विरोध के फलस्वरूप गोनिया जी ने यह पत्र माननीय सांसद को लिखा.


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page