रामनगर में ऑपरेशन सेनीटाइज: 12 मकान मालिकों पर लाखों का जुर्माना

नैनीताल पुलिस ने एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर रामनगर में ऑपरेशन सेनीटाइज के तहत व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 300 लोगों का सत्यापन किया गया और 12 मकान मालिकों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जो कुल 1,20,000 रुपये होता है।
*कैसी थी कार्यवाही?*
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 50 मकान मालिकों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की। इसके अलावा, 38 व्यक्तियों पर 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए 10,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया। मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 5 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें से 4 वाहन सीज किए गए।
*क्या है पुलिस की अपील?*
जनपद पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने किरायेदारों और मजदूरों का समय से सत्यापन कराएं, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिस इस तरह के अभियानों को आगे भी जारी रखेगी, ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
*कौन थे शामिल?*
कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पाण्डे, तहसीलदार रामनगर मनीषा मारकाना और प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी शामिल थे। इस कार्यवाही में पुलिस, IRB और CAPF बल के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे।
