खुली नहर बन रही जानलेवा, कवरिंग की मांग तेज गैस प्लांट बच्चीपुर से तीनपानी चौराहे तक हादसों का खतरा, प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील

हल्द्वानी (नैनीताल)। जमरानी नहर निर्माण कार्य के तहत गैस प्लांट बच्चीपुर से लेकर तीनपानी चौराहे तक आबादी वाले क्षेत्र में बनाई जा रही खुली नहर स्थानीय लोगों के लिए खतरे का सबब बन गई है। नहर के आसपास घनी आबादी होने के बावजूद कवरिंग न किए जाने से राहगीरों, बच्चों, पशुओं और दोपहिया वाहन चालकों की जान पर हर समय जोखिम मंडरा रहा है। क्षेत्रवासियों ने नहर के खुले हिस्से को तत्काल ढकने की मांग उठाई है।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता, जमरानी बाध परियोजना हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया कि नहर के खुले रहने के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन हादसों में अनेक पशुओं के साथ ही दोपहिया वाहन चालकों की जान जाने की बात सामने आई है। इसके बावजूद अब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे लोगों में रोष और चिंता बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि नहर के किनारे से रोजाना बड़ी संख्या में लोग आवागमन करते हैं। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। अंधेरे या बारिश के समय नहर दिखाई न देने से दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कवरिंग कार्य नहीं किया गया तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर के खुले हिस्से पर शीघ्र कवरिंग कराई जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति न हो। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस दिशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।







