अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

बनभूलपुरा पुलिस की सतर्कता से अपराध पर प्रभावी अंकुश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा पुलिस ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों की रोकथाम सतत गश्त कर अवांछनीय गतिविधियों पर लगाम लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08 मई 2025 को गश्त के दौरान नीबू के बाड़े के सामने, गोलारोखड़, जवाहर नगर क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। जिसे गिरफ्तार कर थाना बनभूलपुरा पर मु.अ.सं. 114/25, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
नैनीताल पुलिस जनपद में अपराध पर कठोर नियंत्रण हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा ऐसे तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
करन पुत्र लल्ला बाबू निवासी फकीरान मस्जिद के पास, जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा (जिला नैनीताल) उम्र 21 वर्ष है।

पुलिस टीम-

1. कां0 सुनील कुमार
2. का0 महबूब अली
3. का0 मुनेन्द्र कुमार


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page