दीपक पांडे के जन्मदिन पर “ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन” की स्थापना, नेत्रदान व स्वास्थ्य शिविर से दिया समाज सेवा का संदेश

रुद्रपुर, 25 अगस्त —समाज सेवा के क्षेत्र में एक नई पहल के रूप में “ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन” की स्थापना आज दीपक पांडे के जन्मदिन के शुभ अवसर पर की गई। रोटरी क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं के उत्थान और अन्य बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करना है।

इस संस्था की स्थापना दीपक पांडे और श्रीमती ममता पांडे द्वारा की गई, जिन्होंने इस अवसर पर अपनी आँखें दान करने का संकल्प लेकर समाज को एक प्रेरणादायी संदेश दिया। दीपक पांडे ने बताया कि 13 अगस्त को अंगदान दिवस (Organ Donation Day) मनाया जाता है, और इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने और उनकी पत्नी ने नेत्रदान करने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन कैंप, स्वास्थ्य शिविर, बी.पी., शुगर, हीमोग्लोबिन, पल्स, ईसीजी और नेत्र परीक्षण जैसे कई स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं, जिसमें नारायण हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा।

फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर, रुद्रपुर पार्षद सौरभ बहेड़ ने सबसे पहले रक्तदान कर और नेत्रदान का रजिस्ट्रेशन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीपक पांडे सहित 11 लोगों ने रक्तदान किया और सैकड़ों महिलाओं-बुजुर्गों ने स्वास्थ्य शिविर में चेकअप कराया।

इस अवसर पर ढाई से तीन सौ जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन भी कराया गया।
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  • रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा
  • किच्छा विधायक तिलक राज बहेड़
  • पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल
  • रोटरी क्लब अध्यक्ष अमित सिंगला
  • सेवक क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक रामवीर यादव
  • समाजसेवी हरविंदर चुग, गोल्डी पंजाब, नदीम जैदी
  • दून एक्सप्रेस फिल्म के डायरेक्टर अनुग्रह अग्निहोत्री
  • ऑन फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल व जफर खान
  • समाजसेवी संदीप चावला, एस पी मित्तल
  • व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व अन्य गणमान्य

ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन टीम में दीपशिखा फुलारा, हरीश पांडे, ऋषिका सिंह, शिवानी प्रजापति जैसे युवाओं ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवियों ने नेत्रदान व अंगदान के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की और कहा कि अगर हर सक्षम व्यक्ति इस दिशा में कदम बढ़ाए, तो समाज में बड़ा बदलाव संभव है।

 


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page