हल्द्वानी में वनाग्नि की कोई घटना नहीं, वन संरक्षक की अपील

हल्द्वानी, 3 मई 2025: वन संरक्षक डॉ. विनय भार्गव ने बताया कि शनिवार को जनपद में वनाग्नि की कोई घटना नहीं हुई है। वन विभाग और जिला प्रशासन की टीमों द्वारा वनाग्नि को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।

वन संरक्षक ने बताया कि विभिन्न वन प्रभागों में वनाग्नि की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की है कि वन क्षेत्र में कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर विभागीय टोल फ्री नंबरों पर तुरंत सूचना दें।

*सूचना देने के लिए नंबर:*

– विभागीय टोल फ्री नंबर: 18001804141
– आपदा कंट्रोल रूम: 05942-231179
– पश्चिमी वृत्त: 05946-220003
– दक्षिणी वृत्त: 05946-235452


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page