आम्रपाली विश्वविद्यालय में नवागंतुकों का हुआ भव्य स्वागत, ‘अभिनंदन 2025’ में झलके सांस्कृतिक रंग

हल्द्वानी। आम्रपाली विश्वविद्यालय में सोमवार को नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत में ‘अभिनंदन 2025’ समारोह का रंगारंग आयोजन हुआ। पूरे परिसर में नए छात्रों का उत्साह और वरिष्ठ छात्रों की मेजबानी देखने लायक रही। मंच पर प्रस्तुत किए गए नृत्य, गीत और फैशन शो ने समूचे वातावरण को उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बंशीधर भगत, कुलपति प्रो. (डा.) नरेंद्र सिंह बिष्ट, विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चानन लाल ढींगरा, सीईओ डा. संजय ढींगरा, सचिव बिंदू चावला और संयुक्त सचिव मयंक ढींगरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
विश्वविद्यालय के विकास में स्थानीय सहयोग अहम: डॉ. संजय ढींगरा
सीईओ डा. संजय ढींगरा ने स्वागत भाषण में कहा कि आम्रपाली विश्वविद्यालय को स्थानीय समुदाय और प्रशासन का हमेशा सहयोग मिलता रहा है, जो संस्थान की प्रगति का प्रमुख आधार है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय राज्य के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
“26 वर्षों की गौरवशाली यात्रा”: कुलपति
कुलपति प्रो. (डा.) नरेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय ने 26 वर्षों में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने नए विद्यार्थियों से कहा कि वे समर्पण और आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार करें।
“युवा पीढ़ी देश की सबसे बड़ी शक्ति”: बंशीधर भगत
मुख्य अतिथि बंशीधर भगत ने कहा कि युवा देश की ताकत हैं और उनमें अपार संभावनाएं निहित हैं। उन्होंने कहा कि आम्रपाली विश्वविद्यालय ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। श्री भगत ने विद्यार्थियों से कहा कि वे शिक्षा प्राप्त कर समाज के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाएं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने शास्त्रीय नृत्य, कुमाऊंनी लोकनृत्य, बॉलीवुड डांस और भांगड़ा की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा रैंप शो, जिसमें विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और स्टाइल से मंच पर जलवा बिखेरा।
मिस्टर और मिस फ्रेशर बने करन चौधरी व वंशिका वारियाल
विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया—
मिस फ्रेशर: वंशिका वारियाल
मिस्टर फ्रेशर: करन चौधरी
मिस बेस्ट टैलेंट: गरिमा गुठोलिया
मिस्टर बेस्ट टैलेंट: मनीष टाकुली
मिस बेस्ट पर्सनैलिटी: सौम्या
मिस्टर बेस्ट पर्सनैलिटी: तपन बिष्ट
मिस बेस्ट अटायर: प्रिया मिश्रा
मिस्टर बेस्ट अटायर: शुभम कुमार
संगीत और गायन ने समारोह में घोला उत्साह
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत-संगीत की ऐसी प्रस्तुतियां दीं कि दर्शक तालियों से गूंज उठे। नए विद्यार्थियों ने कहा कि ऐसे आयोजन आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ व्यक्तित्व निखारने का अवसर देते हैं।
धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ समारोह
कार्यक्रम का संचालन प्रो. (डा.) एम. के. पाण्डेय ने किया। उन्होंने अंत में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भगवान सहाय, सुरेश भट्ट, हेमंत बगड़वाल, दिलीप किरौला, जसवंत सिंह जस्सा, सतवंत सिंह, नरेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह सिद्धू, कमल पडलिया सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रंगीन रोशनी, संगीत और जोश से सजे इस समारोह ने नए विद्यार्थियों के लिए यादगार पल रच दिए।

