नवागंतुक सीडीओ अरविंद कुमार पाण्डे ने संभाला कार्यभार, विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

भीमताल, 20 जनवरी। नैनीताल जिले के नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डे ने मंगलवार को विधिवत रूप से मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात विकास भवन भीमताल में उनका अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यभार संभालने के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी पाण्डे ने विकास भवन भीमताल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने उन्हें विभागीय योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन की स्थिति तथा आगामी कार्ययोजनाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने ग्राम्य विकास विभाग सहित विकास से जुड़े विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी को दी। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए भविष्य की प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की।
मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाए। उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और जनसहभागिता पर विशेष जोर देने की बात कही।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page