नैनीताल में नए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने संभाला कार्यभार, जनता से संवाद और विकास कार्यों की गति को बताया प्राथमिकता

नैनीताल, 14 अक्टूबर 2025 नैनीताल जिले के नवागंतुक जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने मंगलवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। कोषागार नैनीताल में अभिलेखों, स्टाम्पों और संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण करने के उपरांत उन्होंने जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और नीतियों को आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
जिलाधिकारी रयाल ने कहा कि आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्धता से किया जाएगा। उन्होंने जिले में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने, विकास कार्यों को समय पर पूरा करने और पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि “जनता से संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। अधिकारी संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ काम करें, ताकि आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान हो।”
पर्यटन और विकास को मिलेगी नई दिशा
जिलाधिकारी ने कहा कि नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे विकास कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि सभी योजनाएं तय समय में पूरी हों।
अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए सख्त निर्देश
पदभार ग्रहण के बाद डीएम रयाल ने कार्यालय सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), अपर जिलाधिकारी (एडीएम) और सभी उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) के साथ बैठक की। उन्होंने विकास कार्यों और राजस्व मामलों की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि न्यायालयों में लंबित वादों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा राजस्व मामलों में मैनुअल के अनुरूप कार्यवाही की जाए।
सीडीओ और अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, समाज कल्याण, बाल विकास, पंचायतीराज एवं नगर विकास विभागों की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और यूसीसी प्रमाण पत्रों के निर्गमन में विलंब न होने के निर्देश भी दिए।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ स्वागत
जिलाधिकारी के जनपद आगमन पर कलक्ट्रेट में पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनपद के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) विवेक कुमार, अपर जिलाधिकारी (राजस्व) शैलेन्द्र सिंह नेगी, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, परितोष वर्मा, रेखा कोहली, राहुल वर्मा, बी.सी. पंत, नवाजिश खलिक, मुख्य कोषाधिकारी कमलेश भंडारी सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
संक्षेप में:
नए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कार्यभार संभालते ही स्पष्ट कर दिया कि
जनता से संवाद बढ़ाना,
विकास कार्यों में पारदर्शिता लाना,
योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाना
और
पर्यटन सुविधाओं को सुदृढ़ करना
उनकी प्राथमिकता रहेगी।

