हरिद्वार में 11 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय इलेक्ट्रोहोमियोपैथी दिवस, सांसद त्रिवेंद्र रावत होंगे मुख्य अतिथि

हरिद्वार 24 दिसंबर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (ईएमए) से जुड़े चिकित्सकों की एक महत्वपूर्ण बैठक ईएमए के केंद्रीय कार्यालय ज्वालापुर में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. पी. एस. चौहान ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के आविष्कारक काउंट सीजर मैटी की 217वीं जयंती को राष्ट्रीय इलेक्ट्रोहोमियोपैथी दिवस के रूप में भव्य समारोह के साथ मनाया जाएगा।
डॉ. चौहान ने जानकारी दी कि यह समारोह अलीपुर बहादराबाद स्थित ईएमए कैंपस के बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर के ईएमए सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि विधायक श्री आदेश चौहान एवं ईएमए असम प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कविता शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रख्यात इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सक भी समारोह में शिरकत करेंगे।
समारोह के दौरान कैंसर, ट्यूमर, गॉल ब्लैडर एवं रीनल स्टोन जैसी गंभीर बीमारियों पर चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किए गए शोध कार्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में डॉ. वी. एल. अल्खनिया, डॉ. हीना कुशवाहा, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. एस. के. अग्रवाल, अशोक कुशवाहा, डॉ. आदेश शर्मा, डॉ. सुबोध चौहान, डॉ. एम. टी. अंसारी, डॉ. आफाक, डॉ. अमर पाल अग्रवाल, डॉ. वसीम अहम सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित रहे।







