नैनीताल की नई उम्मीद! मात्र 21 साल की उम्र में ज्योति मेवाड़ी बनीं सबसे कम उम्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य!

नैनीताल: नैनीताल जनपद के ओखलकांडा विकास खंड के एक छोटे से गांव ककोड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां की रहने वाली युवा नेत्री ज्योति मेवाड़ी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। मात्र 21 वर्ष की उम्र में वह नैनीताल जनपद की सबसे कम उम्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं।

ज्योति मेवाड़ी का यह सफर जितना प्रेरणादायक है, उतना ही उत्साहवर्धक भी। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली ज्योति ने अपने मेहनत, लगन और सामाजिक सेवा के जज़्बे के दम पर गांववासियों का विश्वास जीता। चुनाव में उन्होंने न केवल जीत दर्ज की, बल्कि विकास के प्रति अपने विजन से युवा और बुजुर्ग मतदाताओं के दिल में जगह बनाई।

ग्राम ककोड़, जो अब तक बुनियादी सुविधाओं की कमी और विकास की राह देख रहा था, अब उम्मीद की नई किरण देख रहा है। ज्योति ने चुनाव प्रचार के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दों को प्रमुखता दी, जिसने लोगों को काफी प्रभावित किया।

कई युवा बनेंगे प्रेरित:
ज्योति की यह उपलब्धि क्षेत्र की अन्य युवतियों और युवाओं को भी राजनीति व जनसेवा के क्षेत्र में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी। आज जब राजनीति में युवा नेतृत्व की आवश्यकता महसूस की जा रही है, ऐसे में ज्योति मेवाड़ी का उदय बदलाव की बयार लेकर आया है।

ग्रामवासियों की प्रतिक्रिया:
गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक, सभी ने ज्योति की जीत पर खुशी जताई है। गांव के एक बुजुर्ग मतदाता ने कहा, “हमारे गांव को अब एक ऐसी प्रतिनिधि मिली है जो पढ़ी-लिखी भी है और सेवा के जज़्बे से भी भरपूर है।”

आगे की राह:
अब सबकी निगाहें इस युवा प्रतिनिधि पर हैं कि कैसे वह अपने वादों को धरातल पर उतारती हैं और गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में क्या-क्या कदम उठाती हैं।

नैनीताल की यह नई नेता अब सिर्फ गांव की नहीं, बल्कि युवा राजनीति की भी पहचान बन चुकी हैं।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page