नशे व सट्टे पर नैनीताल पुलिस का प्रहार, 07 गिरफ्तार

बनभूलपुरा,भवाली व चोरगलिया, लालकुआ पुलिस ने अलग-अलग मामलों में नशीले इंजेक्शन, शराब तस्कर व सटोरिये सहित 07 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, 07 पेटी अवैध शराब/बियर, भारी मात्रा में कच्ची शराब, नशीले इंजेक्शन व सट्टा सामग्री बरामद, वाहन सीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अपराधों एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारी व एसओजी को चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश कुमार, श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआ,
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान *07 अलग अलग मामलों में अवैध शराब, नशीले इंजेक्शन एवं हार जीत के बाजी लगाने वाले सटोरियों को कुल- 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार* किया है।

👉 पहला मामला-

पुलिस टीम द्वारा एक अभि0 साजिद पुत्र गुड्डु निवासी चेनल गेट के सामने इन्द्रानगर छोटी रोड थाना बनभूलपुरा उम्र 20 वर्ष को वहद् गौला पार्किग सज्जाद की झोपडी थाना बनभूलपुरा से इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुऐ 07 अदद Buprenorphine Injection IP 2ml व 05 अदद avil pheniramine maleate injection I.P. 10 ML VIAL कुल 12 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार* किया गया है जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0 FIR NO- 120/25 U/S 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2-उ0 नि0 नीरज चौहान
3- का0 भूपेन्द्र जेष्ठा
4- का0 सुनील कुमार
5- कानि0 महबूब अली

दूसरा मामला-
अभियुक्त आरिश पुत्र मुनीर खां नि0 ला0 न0 18 थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 20 वर्ष को एक सट्टा डायरी मय एक कार्बन व एक आरेन्ज रंग का नीला पैन व कुल 2540 रु0 के साथ वहद् रियाज के घर के सामने रेलेवे पटरी के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल से गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर क्रमशः मु0 FIR NO- 121/25 U/S 13 G ACT पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम-
1- उ0 नि0 नीरज चौहान
2- कानि0 सुनील कुमार
3-कानि0 दिलशाद अहमद

तीसरा मामला-
अभि0 विनोद कुमार पुत्र मोनू कुमार नि0 टाटा मोटर के सामने गोरा पडाव थाना हल्द्वानी नैनीताल उम्र 28 वर्ष को वहद् रेलवे फाटक के पास चोरगलिया रोड थाना बनभूलपुरा नैनीताल से शराब की तस्करी करते हुऐ 02 पेटी ( 96 कैटरा पैक फुरुटीनुमा 180 ml ) माल्टा मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0 FIR NO- 122/25 U/S 60 आवकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम-
1- कानि0 हरीश रावत
2- कानि0 मो0 अतहर

👉 थाना चोरगलिया

चोरगलिया पुलिस ने कार से तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को 05 पेटी बीयर साथ किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.05.2025 को सरकारी देशी शराब ठेका के पास उम्मेदपुर न0 -01 से अभियुक्त मुकुल सिंह बर्गली S/O महिपाल सिहं बर्गली R/O हिम्मतपुर गौलापार PS चोरगलिया (नैनीताल)उम्र -30 वर्ष को 05 पेटी बीयर( 48 बोतल व 24 केन) *मय वाहन स0- UK04E2345(ALTO) कार के साथ गिरफ्तार* किया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया पर मुकदमा एफआईआर न०45/25 धारा 60(1)/72आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम
1– हे०कानि जगदीश सिंह
2० कानिo भारत भूषण
3-कानि0 चन्दन सिह
4-का0 चालक दिनेश लाल

👉 दूसरा मामला-

पुलिस टीम द्वारा हनुमान मन्दिर तिराहा रतनपुर नेगी पर *अभियुक्त बुद्धि वल्लभ पलड़िया पुत्र ईश्वरी दत्त* पलड़िया निवासी ग्राम रतनपुर नेगी पो०- किशनपुर थाना-चोरगलिया जिला-नैनीताल उम्र 48 वर्ष को *89 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार* किया किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया पर मुकदमा एफआईआर न०44/25 धारा 60(1)आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम
1-अ० उ०नि०विजय सिंह राणा
2- कानि0 उत्तम सिंह
3-कानि०जितेंद्र सिंह

👉 कोतवाली भवाली-

चौकी प्रभारी क़्वारब अ0उ0नि0 गोविन्दी टम्टा द्वारा मय हमराही टीम द्वारा अभियुक्त ईश्वरी सिंह जीना पुत्र शोबन सिंह जीना निवासी ग्राम कूल पोस्ट प्यूडा थाना भवाली नैनीताल के कब्जे से 89 पाऊच अंगुर देसी मसालेदार अवैध शराब के साथ अभियुक्त ईश्वरी सिंह जीना को गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना भवाली में 60आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी की पुलिस टीम
1-अ0उ0नि0 गोविन्दी टम्टा चौकी प्रभारी क्वारब
2-कांस्टेबल आनंद राणा
3-कांस्टेबल विजय आगरी

👉 कोतवाली लालकुआ-

श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी हिम्मतपुर चौम्बाल हल्दूचौड़ लालकुआं उम्र- 20 वर्ष को गौलागेट के पास बने फील्ड के पास से 63 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त को गिरफ्तार कर जुर्म आबकारी अधिनियम FIR N0- 100/25 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम अभिषेक उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है।

पुलिस टीमः-
1—उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह
2-कानि0 अशोक कम्बोज
3-कानि0 दिलीप कुमार


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page