त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर नैनीताल पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान

लालकुआं, काठगोदाम और मुक्तेश्वर से 04 लोगों को 48 लीटर अवैध कच्ची शराब, 07 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 02 पेटी देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार, श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को व्यापक चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में थाना लालकुआं, काठगोदाम एवं मुक्तेश्वर पुलिस की टीम ने अलग अलग स्थानों से 04 अभियुक्तों को अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
👉 श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान से अभियुक्तगणों:–
1. चंदन सिंह भाकुनी उर्फ गोलू पुत्र प्रताप सिंह भाकुनी निवासी -शांति नगर बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल को एक प्लास्टिक के कट्टे में 84 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ तथा
2. सतनाम सिंह पुत्र गुरु चरण सिंह निवासी C/O- मनीष बिष्ट पुत्र पप्पू बिष्ट निवासी वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर लालकुआं मूलनिवासी तातारगंज थाना हजार जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को *एक प्लास्टिक के गैलन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब* के गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किये गये है।
गिरफ्तारी टीम –
1- उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह
2- कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला
3-कानि0 दयाल नाथ
4-कांस्टेबल आनंदपुरी
5-कांस्टेबल चंद्रशेखर
6-कांस्टेबल प्रहलाद सिंह
👉 थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री पंकज जोशी के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा काठगोदाम क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्त संदीप आर्य पुत्र डिगर राम निवासी गुनीपुर भौना लामाचौड़ मुखानी नैनीताल को 100 PIPERS की 12 बोतल, (BLENDERS) की 12 बोतल, (ROYALSTAG) की चार पेटियों में 192 पव्वे अंग्रेजी शराब मय वाहन संख्या UK 04AB 5527 के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त सम्बन्ध में थाना काठगोदाम पर FIR N0- 86/25 धारा 60/72 Ex Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम
1- उप दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम
2- कांस्टेबल अशोक रावत
3- कांस्टेबल भानु प्रताप
👉 थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री जगदीप नेगी के नेतृत्व में श्री विजय कुमार प्रभारी चौकी धनाचूली व टीम द्वारा मुक्तेश्वर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्त कृष्ण चंद्र पुत्र वीरी राम निवासी दीनी तल्ली धानाचुली मुक्तेश्वर उम्र 32 वर्ष को तीन पेटी अवैध शराब जिसमें 02 पेटी देशी मसालेदार व 01 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर पर मुकदमा अपराध संख्या 14/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

