केमिकल फ्री दूध के लिए नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा सम्मानित

लालकुआँ। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा को किसानों और पशुपालकों के हित में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के साथ-साथ केमिकल फ्री आँचल दूध एवं दुग्ध उत्पादों के माध्यम से उपभोक्ताओं को शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए ‘केमिकल फ्री मिल्क अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान अल्मोड़ा–पिथौरागढ़ सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा तथा न्यूज़ 18 उत्तराखंड के ब्यूरो चीफ संदीप चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। सम्मान समारोह सरोवर नगरी नैनीताल स्थित रॉयल होटल में कुमाऊँ काउंसिल देवभूमि विकास द्वारा न्यूज़ 18 टीवी चैनल के विशेष कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद मुकेश बोरा ने नैनीताल दुग्ध संघ से जुड़े सभी दुग्ध उत्पादकों, किसानों और पशुपालकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संघ से जुड़े सभी लोगों के सहयोग और निरंतर मेहनत के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं हो पाती।
उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ का मुख्य उद्देश्य किसानों के हितों की रक्षा करते हुए उपभोक्ताओं को शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण और रसायन मुक्त दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराना है। इसी दिशा में भविष्य में भी लगातार प्रयास जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रशासन एवं विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, पी एंड आई प्रभारी सुभाष बाबू, अवशीतन केंद्र कालाढूंगी की प्रभारी शांति कोरंगा सहित संघ के अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page