नैनीताल दुग्ध संघ ने 2 अक्टुबर को फल एंव मिष्ठान वितरित किये

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, लालकुआं में 02 अक्टूबर गांधी व शास्त्री जी जयन्ती पर ध्वजा रोहण किया गया तदउरान्त संमस्त कर्मचारियो अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्रो पर माल्यापर्ण कर फल एंव मिष्ठान वितरण किया गया ।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत दुग्ध संघ के कार्यवाहक सामान्य प्रबन्धक एच.सी.आर्या द्वारा दुग्ध संघ के प्रशासनिक भवन में झण्डारोहण किया गया तत्पश्चात सभी कर्मचारी अधिकारियो द्वारा राष्ट्रपिता महत्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्रो पर माल्यापर्ण किया गया साथ ही देश भक्ति के गानो का आनन्द लिया । इस दौरान दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक ने एकता सन्देश देते हुए दुग्ध संघ में कार्य कर रहे सभी कार्मिकों की सराहना करते हुए भविष्य में इसी तरह परस्पर सहयोग की अपील करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं की आंचल प्रति अटूट विश्वास का ही परिणाम है कि यह संस्था एक लाख लीटर से अधिक दुध एंव उससे बने उत्पाद समय से बाजार में उपभोक्ताओं को पहुंचा रही है।
कार्यक्रम में प्रभारी वित्त उमेश पढालनी,प्रभारी प्रशासन विपणन संजय सिह भाकुनी, प्रभारी गुण नियंत्रण एच.सी. पडियार, प्रभारी इन्जी हरीश लाल, प्रभारी उत्पादन ध्रमेन्द्र राणा, प्रभारी स्टोर खलील अहमद, प्रभारी पी.एस. खत्री,सुरेश चन्द्र, राजू दुम्का, विजय चौहान, संजय तिवारी, गीता, रश्मि धामी, मोहन पाठक, कैलाश जोशी, समेत सैकडो कर्मचारी उपस्थित रहे । इधर नैनीताल दुग्ध संघ अंतर्गत जनपद के पांचो दुग्ध अवशीतन केंद्रों वह दुग्ध समितियां में भी गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page