सांसद श्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद के विभिन्न स्थानों के नाम परिवर्तन किए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार जताया

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद के विभिन्न स्थानों के नाम परिवर्तन किए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार जताया है।

श्री भट्ट ने कहा कि जन भावनाओं और भारतीय संस्कृति वह विरासत के अनुरूप धामी सरकार द्वारा विभिन्न स्थानों के नाम परिवर्तन किए गए हैं। जो की सराहनीय फैसला है श्री भट्ट ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में भी नैनीताल जिले में हल्द्वानी के नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग किया गया है। इसी प्रकार उधम सिंह नगर के नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्या पुरी किए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण