धराली गांव में बादल फटने की घटना पर सांसद अजय भट्ट ने जताया गहरा शोक, राहत और बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियां

उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की दुखद घटना पर नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में हुई जन-धन की क्षति पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

श्री भट्ट ने बताया कि राज्य सरकार एवं सभी रेस्क्यू एजेंसियां पूरी तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस दुखद घटना पर राज्य सरकार को हरसंभव केंद्रीय सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया है।

सांसद भट्ट ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से प्रधानमंत्री मोदी जी एवं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने दूरभाष पर वार्ता कर स्थिति की जानकारी ली और प्रभावित नागरिकों को शीघ्र राहत पहुँचाने के निर्देश दिए।आर्मी के दो बड़े हेलीकॉप्टर सरसावा और चिनूक चंडीगढ़ मे स्टैंड बाय पर रखे हुए हैं उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रभावितों को त्वरित राहत पहुंचाना है।

श्री भट्ट ने इस आपदा की घड़ी में सभी नागरिकों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page